एलिगेंट है माधुरी दीक्षित का गाउन लुक

Source:@madhuridixitnene/Insta

फ्लोरल गाउन

माधुरी ट्रेडिशनल वियर कैरी करना बहुत पसंद करती हैं। उनका ये फ्लोरल गाउन लुक कमाल का है। ब्लू कलर के इस फ्लोरल गाउन में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।

Source:@madhuridixitnene/Insta

ग्रीन लहंगा

इस ग्रीन लहंगे में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। स्टाइलिश हेयरस्टाइल के साथ माधुरी ने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

पिंक गाउन

इस पिंक गाउन में माधुरी स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर रही हैं। इस आउटफिट के हिसाब से उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

नेवी ब्लू शेड लहंगा

धक धक गर्ल यानी माधुरी अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनका ये नेवी ब्लू शेड लहंगा लुक बेहद गॉर्जियस है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा

माधुरी इस ब्लैक एंड व्हाइट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खुली जुल्फें उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

रेड ऑफ शोल्डर गाउन

माधुरी का ये रेड ऑफ शोल्डर गाउन लुक काफी एलिगेंट है। कानों में बड़े बड़े ईयररिंग्स के साथ इस लुक को उन्होंने स्टाइलअप किया है।

Source:@madhuridixitnene/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी का स्टाइलिश लुक