आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का हाल बेहाल है। रिलीज के छह दिनों बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है।
सोशल मीडिया पर अब भी 'बायकॉट आमिर खान', 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' और 'बायकॉट बॉलीवुड' का ट्रेंड जारी है।
इसी बीच एकता कपूर ने बायकॉट ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बायकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए एकता ने कहा, "ये बहुत अजीब है कि हम उन लोगों का बहिष्कार कर रहे हैं जिन्होंने सबसे अच्छा बिजनेस दिया है।
एकता ने आगे कहा कि इंडस्ट्री के सभी खान (शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान) और विशेष रूप से आमिर खान ‘लीजेंड’ हैं। हम उनका बहिष्कार नहीं कर सकते। आमिर खान का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता।"
आमिर ने अपनी फिल्म के रिलीज से पहले ये कहा था, "अगर मैंने किसी को किसी भी तरह से चोट पहुंचाई है, तो मुझे इसका खेद है। मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहता…”
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज से दो साल पहले से ही सोशल मीडिया पर बायकॉट करने का आह्वान किया जा रहा है। और जब सिनेमाघरों में ये फिल्म रिलीज हुई तो आमिर की मुश्किलें और बढ़ गई।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें