Jun 22, 2023Priya Sinha

Source: mesunnysingh/insta

Adipurush के ‘लक्ष्मण’ सनी सिंह को एकता कपूर ने दिया था पहला ब्रेक, जानिए दिलचस्प बातें  

Source: mesunnysingh/insta

एक्टर सनी सिंह इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर चर्चा में हैं।

Source: mesunnysingh/insta

फिल्म आदिपुरुष में वे श्रीराम बने प्रभास के छोटे भाई लक्ष्मण का किरदार निभाते दिख रहे हैं।

Source: mesunnysingh/insta

क्या आप जानते हैं कि सनी ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2007 में एकता कपूर के टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' से की थी।

Source: mesunnysingh/insta

बाद में सनी ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में मधुर भंडारकर की फिल्म ‘दिल तो बच्चा है जी’ से की, जिसमें उन्होंने एक छोटी सी भूमिका निभाई।

Source: mesunnysingh/insta

हालांकि, सनी को पहचान कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2' से मिली जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

Source: mesunnysingh/insta

भले ही सनी सिंह की 'आदिपुरुष' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की हो लेकिन लक्ष्मण के रोल में वे लोगों को पसंद नहीं आए।