Naagin 7 के लिए एकता कपूर ने टीवी की इन फेमस एक्ट्रेसेस को किया अप्रोच

Jul 11, 2023Priya Sinha

जेनिफर विंगेट के छोटे पर्दे पर वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में खबर है कि एकता कपूर के शो 'नागिन 7' में वे धांसू एंट्री मार सकती हैं।

Source: jenniferwinget1/insta

बिग बॉस 16' के बाद से ही प्रियंका चाहर चौधरी काफी लोकप्रिय हो गई हैं और उन्हें 'नागिन 7' के लिए अप्रोच किया गया है।

Source: priyankachaharchoudhary/insta

'नागिन 7' के लिए ‘गुम है किसी के प्यार में’ की सई उर्फ आयशा सिंह को भी एकता कपूर ने अप्रोच किया है।

Source: ayesha.singh19/insta

एकता कपूर के 'नागिन 7' के लिए एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान का नाम भी सामने आ रहा है।

Source: sumbul_touqeer/insta

'नागिन 7' के लिए श्रीजिता डे भी परफेक्ट साबित हो सकती हैं इसिए उन्हें भी अप्रोच किया गया है।

Source: srijeeta_de/insta

निमृत कौर आहलुवालिया की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है और इसलिए उन्हें भी 'नागिन 7' के लिए अप्रोच किया गया है।

Source: nimritahluwalia/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें