Jan 08, 2024

मालदीव में हुई थी इन इंडियन फिल्मों की शूटिंग

Archana Keshri

Samundar

3 सितंबर 1986 को रिलीज हुई हिंदी रोमांटिक एक्शन फिल्म 'समुंदर' में सनी देओल, पूनम ढिल्लों, अनुपम खेर और अमरीश पुरी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Ninne Pelladatha

4 अक्टूबर 1996 को रिलीज हुई तेलुगु भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'निन्ने पेल्लाडता' में नागार्जुन और तब्बू मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Source: instagram

Maine Pyaar Kyun Kiya?

15 जुलाई 2005 को रिलीज हुई हिंदी भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया?' में सलमान खान, सुष्मिता सेन और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आए थे।

Source: instagram

Fight Club: Members Only

17 फरवरी 2006 को रिलीज हुई हिंदी एक्शन क्राइम फिल्म 'फाइट क्लब: मेंबर्स ओनली' में सुनील शेट्टी, सोहेल खान, जायद खान, डिनो मोरिया, रितेश देशमुख, आशीष चौधरी, राहुल देव, दीया मिर्जा और अमृता अरोड़ा जैसे स्टार्स मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे।

Source: instagram

Theeradha Vilaiyattu Pillai

12 फरवरी 2010 को रिलीज हुई तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'थेराधा विलायट्टु पिल्लई' में साउथ एक्टर विशाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Source: instagram

Ek Villain

27 जून 2014 को रिलीज हुई हिंदी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एक विलेन' में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

Source: instagram

Ram Setu

25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई एक्शन-एडवेंचर फिल्म 'राम सेतु' में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा और सत्य देव

Source: instagram

Christy

17 फरवरी 2023 को रिलीज हुई मलयालम भाषा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'क्रिस्टी' साउथ इंडिय एक्टर मैथ्यू थॉमस और एक्ट्रेस मालविका मोहनन लीड रोल में नजर आए थे।

Source: instagram

जरीन खान को शादी में नहीं यकीन, बोलीं- ‘साथ रहने के लिए सरकार की मुहर की जरूरत नहीं…’