Apr 11, 2024

आमिर खान ने अपनी फैमिली संग मनाया ईद का जश्न

राहुल यादव

आज यानी कि 11 अप्रैल को देशभर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। सेलेब्स के बीच भी इसकी जबरदस्त धूम देखने के लिए मिल रही है।

Source: jansatta

ईद के इस खास मौके पर आमिर खान के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने परिवार के साथ अपना टाइम स्पेंड किया है।

Source: jansatta

आमिर खान ने मां और बच्चों के साथ ईद का जश्न मनाया है। इस दौरान एक्टर को अपनी अम्मी और बेटे जुनैद-आजाद के साथ देखा गया।

Source: jansatta

आमिर खान अपने बेटों जुनैद खान और आजाद के साथ अपने घर के बाहर आए जहां तीनों ने मैचिंग सफेद कुर्ता पहना हुआ था।

Source: jansatta

सुपरस्टार ने फैंस का भी स्वागत किया और उन्हें ईद की शुभकामनाएं दीं। इतना ही नहीं वो फैंस को मिठाइयां भी बांटते हुए नजर आए।

Source: jansatta

फैन हर साल आमिर खान के ईद समारोह का इंतजार करते हैं, इस साल वह अपने परिवार के साथ घर पर थे और पैपराजी के सामने आकर फैंस के लिए पिक्स भी खिंचवाई।

Source: jansatta

बहरहाल, अगर आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी अगली रिलीज ‘सितारे जमीन पर’ पर है। इस पर एक्टर काम कर रहे हैं।

Source: jansatta

इसके साथ ही आमिर को आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था, जो कि बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इसमें वो करीना कपूर के साथ दिखे थे।

Source: jansatta

बिजनेसवुमन बनीं बिग बी की नातिन, करोड़ों में कर रहीं कमाई