Dec 20, 2023 Suneet Kumar Singh
(Source: Social Media)
शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इससे पहले भी दिसंबर में शाहरुख की कई फिल्में रिलीज हुई थीं।
शाहरुख के करियर में उनकी 9 फिल्में दिसंबर में रिलीज हुईं। इसमें दिल आशना है से डर जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं।
दिसंबर में रिलीज होने वाली शाहरुख की फिल्में हैं- दिल आशना है, डर, त्रिमूर्ति, कभी खुशी कभी गम, स्वदेस, रब ने बना दी जोड़ी, डॉन 2, दिलवाले और जीरो।
इन 9 फिल्मों में शाहरुख की 3 फिल्में ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट तो एक सेमी हिट साबित हुई।
दिसंबर में रिलीज हुई शाहरुख की कुल फिल्मों में से 3 फ्लॉप और एक डिजास्टर साबित हुई थी।
शाहरुख की आखिरी फ्लॉप फिल्म जीरो भी दिसंबर में ही रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था।
दिसंबर में रिलीज हुई फिल्मों में शाहरुख खान का सक्सेस रेशियो 55.5 प्रतिशत का है।
अब देखना है कि हिरानी के निर्देशन में बनी शाहरुख की डंकी बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है। वैसे हिरानी का सक्सेस रेशियो 100 प्रतिशत का है।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें