पहचानिए कौन है ये लड़की? डिटर्जेंट पाउडर बेचकर हुई थीं फेमस!

Jun 24, 2023Rahul Yadav

सोर्स-deepti naval/insta

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस की तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है।

सोर्स-deepti naval/insta

तस्वीर में दिख रही यंग और ग्लैमरस लड़की कोई और नहीं बल्कि दीप्ति नवल हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यंग डेज की फोटो शेयर की है। 

सोर्स-deepti naval/insta

दीप्ति नवल अमृतसर में जन्मी थीं। उन्होंने बतौर थिएटर आर्टिस्ट करियर शुरू किया था।

सोर्स-deepti naval/insta

एक्ट्रेस के पिता पेंटर बनाना चाहते थे मगर दीप्ति को थिएटर में रूचि थी।

सोर्स-deepti naval/insta

उन्होंने साल 1978 में आई फिल्म 'जुनून' से फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी। उन्हें 'चश्मे बद्दूर' की एक्ट्रेस के तौर पर जान जाता है।

सोर्स-deepti naval/insta

'चश्मे बद्दूर' में उन्होंने सेल्स गर्ल का किरदार निभाया था, जो कि डिटर्जेंट पाउडर बेचती थी।

सोर्स-deepti naval/insta

दीप्ति को आज भी उनके संजादी अभिनय के लिए जाना जाता है। उनके किरदारों को क्रिटिक्स ने ज्यादा पसंद किया है।

सोर्स-deepti naval/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें