5 साल की उम्र में बलिया से आया मुंबई, CA की छोड़ी पढ़ाई, फिर बॉलीवुड स्टार बना ये बच्चा
Jul 14, 2023 Rahul Yadav
Source: kajol/insta
सोशल मीडिया पर आए दिन किसी ना किसी स्टार के बचपन की फोटो वायरल होती रहती हैं। तस्वीरों में उन्हें कई बार पहचानना मुश्किल हो जाता है।
siddhant chaturvedi/Insta
ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
siddhant chaturvedi/Insta
उन्होंने अपनी मां के साथ खुद फोटो को शेयर किया है। उसमें उन्हें पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा है।
siddhant chaturvedi/Insta
सिद्धांत बलिया के रहने वाले हैं और 5 साल की उम्र में परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे।
siddhant chaturvedi/Insta
वो सीए की पढ़ाई पढ़ रहे थे लेकिन मन नहीं लगा तो बीच में ही छोड़ दिया था। फिर वो 'गली बॉय' बनकर इंडस्ट्री में छा गए।
siddhant chaturvedi/Insta
सीए की पढ़ाई छोड़ने के बाद उन्होंने 2016 में वेब सीरीज 'लाइफ सही है' में काम किया था। इसके बाद 'इनसाइड एज' मिली।
siddhant chaturvedi/Insta
इसके बाद सिद्धांत चतुर्वेदी के हाथ जोया अख्तर की गली बॉय लगी और उनकी किस्मत बदल गई। यहां से उन्होंने 'बंटी और बबली 2' में और 'गहराइयां' जैसी फिल्मों में काम किया।
Source: kajol/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें