क्या आप जानते हैं 'जब वी मेट' में करीना की बहन बनी थीं वामिका गब्बी?

वामिका गब्बी आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। इन दिनों वो वेब सीरीज 'जुबली' में निलोफर के किरदार को लेकर चर्चा में हैं।

वह 'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' और 'ग्रहण' जैसी वेब सीरीज के अलावा 'बेबी जॉन' समेत हिंदी और तमिल-तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वामिका गब्बी करीना कपूर की बहन का रोल प्ले कर चुकी हैं? वो उनके साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं।

दरअसल, वामिका गब्बी ने फिल्म 'जब वी मेट' में गीत यानी कि करीना कपूर की कजिन का रोल प्ले किया था। 'जब वी मेट' के दौरान वो बच्ची थीं और पढ़ाई कर रही थीं।

'जब वी मेट' में अगर वामिका गब्बी के रोल के बारे में बात की जाए कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था तो एक्ट्रेस ने खुद आज तक से बात करते हुए बताया था।

वामिका गब्बी ने 'आजतक' को बताया था कि एक बार जब वह डांस क्लास में थीं तो वहां कुछ लोग आए और उन्होंने डांस क्लास से कुछ बच्चों को 'जब वी मेट' के लिए चुना। उनमें से एक वो भी थीं।

वामिका को इस फिल्म की शूटिंग के लिए हर रोज 400 रुपए बतौर फीस मिलती थी। 25 दिनों की शूटिंग के बाद उन्हें 10 हजार रुपए मिले थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वामिका साउथ में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने तमिल से लेकर तेलुगू और मलयालम भाषा की फिल्में भी की हैं। वो जल्द ही 'मेजर' एक्टर अदिवी शेष के साथ G2 में नजर आने वाली हैं।