Jan 08, 2025
वामिका गब्बी आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। इन दिनों वो वेब सीरीज 'जुबली' में निलोफर के किरदार को लेकर चर्चा में हैं।
Source: Wamiqa Gabbi/Insta
वह 'बाहुबली: बिफोर द बिगिनिंग' और 'ग्रहण' जैसी वेब सीरीज के अलावा 'बेबी जॉन' समेत हिंदी और तमिल-तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Source: Wamiqa Gabbi/Insta
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वामिका गब्बी करीना कपूर की बहन का रोल प्ले कर चुकी हैं? वो उनके साथ बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं।
Source: Wamiqa Gabbi/Insta
दरअसल, वामिका गब्बी ने फिल्म 'जब वी मेट' में गीत यानी कि करीना कपूर की कजिन का रोल प्ले किया था। 'जब वी मेट' के दौरान वो बच्ची थीं और पढ़ाई कर रही थीं।
Source: Wamiqa Gabbi/Insta
'जब वी मेट' में अगर वामिका गब्बी के रोल के बारे में बात की जाए कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था तो एक्ट्रेस ने खुद आज तक से बात करते हुए बताया था।
Source: Wamiqa Gabbi/Insta
वामिका गब्बी ने 'आजतक' को बताया था कि एक बार जब वह डांस क्लास में थीं तो वहां कुछ लोग आए और उन्होंने डांस क्लास से कुछ बच्चों को 'जब वी मेट' के लिए चुना। उनमें से एक वो भी थीं।
Source: Wamiqa Gabbi/Insta
वामिका को इस फिल्म की शूटिंग के लिए हर रोज 400 रुपए बतौर फीस मिलती थी। 25 दिनों की शूटिंग के बाद उन्हें 10 हजार रुपए मिले थे। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Source: Wamiqa Gabbi/Insta
वामिका साउथ में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने तमिल से लेकर तेलुगू और मलयालम भाषा की फिल्में भी की हैं। वो जल्द ही 'मेजर' एक्टर अदिवी शेष के साथ G2 में नजर आने वाली हैं।
Source: Wamiqa Gabbi/Insta
अदनान सामी के मोटापे पर बनने लगे थे जोक्स-मीम्स, डॉक्टर ने कहा – ‘6 महीने से अधिक नहीं जी पाओगे’