क्या आप जानते हैं अनन्या पांडे से जुड़ी ये बातें

Source:@ananyapanday/Insta

अनन्या का जन्म 

अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुंबई में हुआ था। अनन्या पांडे बॉलीवुड सुपरस्टार चंकी पांडे की बेटी हैं।

Source:@ananyapanday/Insta

करियर की शुरुआत

अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी।

Source:@ananyapanday/Insta

सोशल वर्क 

अनन्या एक्टिंग के अलावा सोशल वर्क भी करती हैं। अनन्या ने साल 2019 में एक कैपेन की शुरुआत की थी जिसके तहत सोशल मीडिया बुलिंग के लिए जागरूक किया जाता है।

Source:@ananyapanday/Insta

ओटीटी डेब्यू 

अनन्या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी डेब्यू करने जा रही हैं। वो जल्द फिल्म गहराइयां में नज़र आएंगी। 

Source:@ananyapanday/Insta

इस फिल्म में दिखेंगी

अनन्या फिल्म लाइगर में भी नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म में वो साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ दिखेंगी।

Source:@ananyapanday/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें