क्या आप जानते हैं कमल हासन के बारे में ये Interesting बातें

Source:@ikamalhaasan/Insta

पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित

कमल हासन को 20 फ़िल्मफ़ेयर, 4 नेशनल अवॉर्ड और भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

Source:@ikamalhaasan/Insta

फ्रांस सरकार ने किया सम्मानित

इसके अलावा फ्रांस सरकार ने उन्हें द नाइट ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स' से सम्मानित किया है।

Source:@ikamalhaasan/Insta

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई फिल्में

कमल हासन की कई फिल्में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। फिल्म Thevar Magan को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस फिल्म के निर्माता कमल हासन थे।

Source:@ikamalhaasan/Insta

फिल्मों में टेक्नॉलजी को किया इंट्रोड्यूस

कमल हासन ने ही फिल्मों में कंप्यूटर में साउंड रिकॉर्डिंग, स्क्रीप्ले राइटिंग का सॉफ़्टवेयर, Dolby Stereo, Animation और Auro 3D जैसी टेक्नॉलजी को इंट्रोड्यूस किया।

Source:@ikamalhaasan/Insta

पहली फिल्म के लिए मिला गोल्ड मेडल

कमल हासन की पहली फिल्म कलथ्थुर कनम्मा थी। इस फिल्म में वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भूमिका निभाते दिखे थे। महज 6 साल की उम्र में कमल को दमदार एक्टिंग के लिए भारत सरकार से गोल्ड मेडल मिला था।

Source:@ikamalhaasan/Insta

असली नाम

कमल हासन का असली नाम Parthasarathy' है।

Source:@ikamalhaasan/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सारा से आलिया तक, ग्रीन आउटफिट में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा