Mar 13, 2024
पूजा भट्ट ने मनीष मखीजा से शादी की थी।
Source: Pooja B/Insta
दोनों ने 2003 में शादी की और 2014 में वह अलग हो गए।
Source: Pooja B/Insta
पूजा 52 साल की हो गई हैं और सिंगल हैं। लोग उनसे इस बारे में सवाल करते हैं।
Source: Pooja B/Insta
एक इंटरव्यू में पूजा भट्ट ने लोगों के सवाल का करारा जवाब दिया।
Source: Pooja B/Insta
पूजा ने कहा,"पहले अपने तो बनो, खुद के दोस्त बनो, समझो तुम कौन हो।"
Source: Pooja B/Insta
उनका कहना है,"खुद के बनोगे, तभी किसी के दोस्त, किसी की पत्नी किसी की मां बन पाओगे।"
Source: Pooja B/Insta
पूजा ने आगे कहा,"लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने अब तक शादी क्यों नहीं की, मैं सिंगल क्यों हूं? मैं कहती हूं क्या मैं पूछती हूं आप अब तक शादीशुदा क्यों हैं।"
Source: Pooja B/Insta
"मैंने शादी की तो प्रॉब्लम, मैंने शादी तोड़ी तो प्रॉब्लम, मैं सिंगल हूं तो प्रॉब्लम। प्रॉब्लम हमेशा रहेगी।"
Source: Pooja B/Insta
इंटीमेट सीन कर मिली पहचान, जानिए कौन हैं ‘पटना शुक्ला’ की रिंकी कुमारी?