टीवी जगत की मशहूर अदाकारा दिव्यांका त्रिपाठी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।
दिव्यांका ने हाल ही में पिंकविला के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल की स्टोरी के बारे में बताया जिसे जानकर शायद आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे।
दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरूआत जी टीवी के हिट शो ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से की थी और यही शो उनके आगे के करियर के लिए रुकावट भी साबित हुई थी।
रिजेक्शन को लेकर दिव्यांका ने कहा कि – ‘मैंने रिजेक्शन को कभी भी रिजेक्शन के तरह नहीं लिया, अगर मैं किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होती हूं, तो इसका मतलब मैं ये समझती हूं कि मेरे काम की वहां कोई डिमांड नहीं है।’
दिव्यांका ने आगे कहा कि 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में मुझे तुलसी और पार्वती की तरह टाइपकास्ट किया गया था, और इसलिए बाद में कई शो के मेकर्स ने मुझे कास्ट करना बंद कर दिया क्योंकि मुझपर तुलसी और पार्वती का थप्पा लग गया था।
दिव्यांका त्रिपाठी ने कई रिजेक्शन का सामना किया पर हार कभी नहीं माना और फिर उनके हाथ लगी टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' जिसमें उन्होंने डॉक्टर इशिता का किरदार निभाया और अच्छी लोकप्रियता पाई।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें