May 30, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार इन दिनों फिल्म 'सावी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस इसके प्रमोशन में बिजी हैं।
Source: Divya Khosla/Insta
'सावी' के प्रमोशन के बीच दिव्या ने खुलासा किया कि वो मेकअप नहीं करती हैं और ना ही उनके पास मेकअप किट है। वो मेकअप प्रोडक्ट्स तक नहीं खरीदती हैं।
Source: Divya Khosla/Insta
दिव्या ने बताया कि उनके पास एक भी ब्लश, आईशैडो और लिपर नहीं है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं।
Source: Divya Khosla/Insta
दरअसल, दिव्या खोसला कुमार ने हाल ही में फिल्मीज्ञान से बात की। इस दौरान उन्होंने मेकअप ना करने वाली बात का खुलासा किया है।
Source: Divya Khosla/Insta
इतना ही नहीं, 'सावी' फेम एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 45 दिनों में ही फिल्म की शूटिंग भी कर ली थी। इस दौरान केवल 2 जीन्स का ही इस्तेमाल किया था।
Source: Divya Khosla/Insta
दिव्या ने 'सावी' के मेकर्स का अपने ऊपर या आउटफिट्स पर खास पैसा नहीं खर्च करवाया है।
Source: Divya Khosla/Insta
बहरहाल, अगर दिव्या की फिल्म 'सावी' की बात की जाए तो इसकी कहानी घरेलू महिला पर आधारित है। इसमें दिव्या के साथ हर्षवर्धन राणे भी हैं।
Source: Divya Khosla/Insta
दिव्या की फिल्म 'सावी' 31 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
Source: Divya Khosla/Insta
‘हमारा बुरा करने वालों का…’, खेसारी को लेकर बोलीं यामिनी सिंह