दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व संग की सगाई, वरुण सूद के साथ थीं लिव-इन में पहले

Source:@divyaagarwal_official/Insta

Dec 07, 2022

rituraj

बिग बॉस ओटीटी' की विनर दिव्या अग्रवाल ने कल अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग सगाई कर ली है।

Source:@divyaagarwal_official/Insta

दिव्या ने इसकी कुछ तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की है। दिव्या अग्रवाल ने 5 दिसंबर 2022 को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर कर अपूर्व पडगांवकर के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी।

Source:@divyaagarwal_official/Insta

सामने आईं तस्वीरों में दिव्या अग्रवाल रिंग फ्लॉन्ट करते हुए अपूर्व के साथ रोमांटिक पोज देती दिख रही हैं।

Source:@divyaagarwal_official/Insta

बता दें कि दिव्या इससे पहले वरुण सूद के साथ रिलेशनशिप में थीं। 9 महीने पहले ही दिव्या का वरुण सूद के साथ ब्रेकअप हुआ था।

Source:@varunsood12/Insta

फोटोज में पर्पल कलर की ड्रेस में दिव्या बहुत खूबसूरत लग रही हैं। 

Source:@divyaagarwal_official/Insta

तस्वीरों को शेयर करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा- 'क्या मैं कभी मुस्कुराना बंद कर दूंगी?

Source:@divyaagarwal_official/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

व्हाइट वनपीस ड्रेस और कोट में स्टनिंग दिखीं जाह्नवी कपूर