Aug 25, 2023Priya Sinha
टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य जल्द ही अपने घर में एक नन्हे-मुन्ने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।
Source: dishaparmar/insta
दिशा ने बेबी शॉवर सेरेमनी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं।
Source: dishaparmar/insta
इन तस्वीरों में राहुल और दिशा के चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी साफ झलक रही है।
Source: dishaparmar/insta
कपल के बेबी शॉवर केक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
Source: dishaparmar/insta
दिशा ने अपने बेबी शॉवर के लिए वेस्टर्न लुक को चुना।
Source: dishaparmar/insta
पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिशा किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
Source: dishaparmar/insta
वहीं, दिशा के पति राहुल वैद्य ने व्हाइट पैंट के साथ ऑरेंज-व्हाइट प्रिंटेड शर्ट में अपने लुक को कैजुअल रखा है।
Source: dishaparmar/insta