दिशा परमार बेबी शॉवर: पर्पल वेस्टर्न ड्रेस में प्रिंसेस सी लगीं दिशा, देखें सेरेमनी की तस्वीरें

Aug 25, 2023Priya Sinha

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य जल्द ही अपने घर में एक नन्हे-मुन्ने बच्चे का स्वागत करने वाले हैं।

Source: dishaparmar/insta

दिशा ने बेबी शॉवर सेरेमनी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की हैं।

Source: dishaparmar/insta

इन तस्वीरों में राहुल और दिशा के चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी साफ झलक रही है।

Source: dishaparmar/insta

कपल के बेबी शॉवर केक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

Source: dishaparmar/insta

दिशा ने अपने बेबी शॉवर के लिए वेस्टर्न लुक को चुना।

Source: dishaparmar/insta

पर्पल कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिशा किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।

Source: dishaparmar/insta

वहीं, दिशा के पति राहुल वैद्य ने व्हाइट पैंट के साथ ऑरेंज-व्हाइट प्रिंटेड शर्ट में अपने लुक को कैजुअल रखा है।

Source: dishaparmar/insta