Jul 08, 2023Priya Sinha
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। मृणाल ने भी फिल्म के ऑफर को ठुकराया था और वे फिल्म थीं आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ हिदोस्तान’।
Source: mrunalthakur/insta
दृष्टि धामी ने अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ के लिए नो कहा था।
Source: dhamidrashti/insta
मोहित रैना को फिल्म ‘क्रीचर 3’ डी के लिए अप्रोच किया गया था जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था।
Source: merainna/insta
दीपिका कक्कड़ ने इंटीमेसी सीन के कारण कई फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट किया है।
Source: ms.dipika/insta
जय सोनी ने यश राज फिल्म में कैमियो रोल करने से साफ मना कर दिया था।
Source: jaysoni25/insta
ऐश्वर्या सखूजा को शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ ऑफर हुई थी पर उन्होंने इसे करने से मना कर दिया
Source: ash4sak/insta