May 23, 2025

दीपिका कक्कड़ के घर आई खुशखबरी, ननद सबा ने दिया बेटे को जन्म

Rajshree Verma

इब्राहिम परिवार में खुशी की लहर

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के लीवर ट्यूमर से जुड़ी खबर के बीच, इब्राहिम परिवार में अब खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

दीपिका की ननद है सबा

दरअसल, दीपिका की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम ने अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है।

सबा ने बेटे को दिया जन्म

सबा ने बेटे को जन्म दिया है और इस बात की जानकारी सबा के पति सनी ने अपने व्लॉग पोस्ट में दी है।

जनवरी में दी थी प्रेग्नेंसी की जानकारी

बता दें कि सबा दीपिका की ननद और एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन हैं। सबा ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर की थी।

पहले हो चुका है मिसकैरेज

बता दें कि सबा पहले एक बार मिसकैरेज के दर्द को झेल चुकी हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सबा को पीसीओडी से जुड़ी मुश्किलों से भी जूझना पड़ा।

मुंबई में ही करवाया इलाज

सबा को रेगुलर चेकअप की जरूरत थी। ऐसे में वह अपने डॉक्टर की सलाह पर बिहार ना जाकर मुंबई में ही रहीं।

सबा ने की दीपिका के ठीक होने की दुआ

हाल ही में सबा ने अपनी भाभी दीपिका के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की थी और उनके जल्द ठीक होने की दुआ भी की।

अपने नए फोटोशूट से तारा सुतारिया ने सबको किया हैरान