Jan 21, 2024
रामायण में सीता का रोल निभाने वाली दीपिका चिखलिया बेहद खूबसूरत कलाकारों में से एक हैं। दीपिका ने सीता का किरदार निभाकर भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में खूब लोकप्रियता हासिल की थी।
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
इस शो की वजह से न केवल दीपिका चिखलिया को पॉपुलैरिटी मिली, बल्कि लोग उन्हें असल जिंदगी में भी सीता की तरह पूजने लगे।
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
दीपिका इन दिनों राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह को लेकर चर्चा में हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें भी निमंत्रण मिला है, जिसके लिए वह अयोध्या पहुंच चुकी हैं।
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर-घर में मां सीता के रोल से मशहूर हुई एक्ट्रेस की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या है और उन्होने कहां से पढ़ाई लिखाई की है?
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
बता दें, दीपिका चिखलिया का जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी वहीं से की थी।
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
19 अप्रैल 1965 को जन्मी दीपिका ने 12वीं क्लास आर्ट्स से की है। इसके बाद उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और बैचलर ऑफ आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
पढ़ाई के साथ-साथ वह क्लचरल एक्टिविटीज में भी हिस्सा लेती थीं और नाटकों में भी काम किया। इसके जरिए उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स भी सुधारी।
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
दीपिका ने 16 की उम्र में एक्टिंग करियर में शुरुआत कर दी थी। 1983 में आई 'सुन मेरी लैला' नाम की फिल्म में अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई और फिल्मों में भी अभिनय किया।
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
लेकिन उन्हें पहचान रामानंद सागर के रामायण सीरियल में निभाए सीता के किरदार से मिली। आज भी ये किरदार लोगों के जेहन में उतना ही जिंदा है जितना उस वक्त था।
Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook
‘फाइटर’ में फिट दिखने के ऋतिक रोशन इस चीज से रहे 14 महीने दूर