Jun 07, 2024

चुनावी हार के बाद निरहुआ ने की पहली पोस्ट, बोले- 'सेवक था सेवक रहूंगा...'

राहुल यादव

लोकसभा चुनाव 2024 में भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ सीट हार गए। वो इस सीट से दूसरा बार हारे हैं।

Source: Nirahua/Insta

आजमगढ़ सीट से निरहुआ के सामने सपा नेता धर्मेंद्र चुनावी मैदान में थे और उन्होंने जीत दर्ज की। ऐसे में चुनावी हार के 2 दिन बाद एक्टर ने पहली पोस्ट शेयर की है।

Source: Nirahua/Insta

भोजपुरी जुबली स्टार निरहुआ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें वो जनता मिल रहे हैं।

Source: Nirahua/Insta

वीडियो को शेयर करने के साथ ही निरहुआ ने पोस्ट कर लिखा, 'जीत के भी यहीं था, हार के भी यहीं रहूंगा, आजमगढ़ की देव तुल्य जनता का सेवक था और सेवक रहूंगा।'

Source: Nirahua/Insta

अब निरहुआ की इस पोस्ट के सामने आने के बाद एक बात तो जाहिर है कि हार के बाद भी उनके हौंसले बुलंद हैं।

Source: Nirahua/Insta

वीडियो में निरहुआ आजमगढ़ की जनता के साथ बातचीत कर रहे हैं। भले वो चुनाव हार गए हैं लेकिन उनका कहना है कि वो हमेशा यहां की जनता का साथ निभाएंगे।

Source: Nirahua/Insta

निरहुआ ने हार के बाद कहा था कि वो लोगों की विजय में उनके साथ चले और पराजय में भी उनके साथ चलेंगे। उन्होंने कहा कि वो हर परिस्थिति में साथ रहेंगे।

Source: Nirahua/Insta

इसके साथ ही दिनेश ने दूसरी पोस्ट में मोदी सरकार को तीसरी बार सरकार बनाने पर बधाई भी दी है।

Source: Nirahua/Insta

शादी से पहले कई रिलेशन में रहीं तापसी पन्नू, कबूली डेटिंग की बात