एक दूजे के हुए दलजीत-निखिल, व्हाइट लहंगे में दुल्हन का दिखा खूबसूरत रूप

Mar 18, 2023Priya Sinha

Source: kaurdalljiet_fc/insta

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी कर ली है।

Source: barun_sobti999/insta

दूल्हा और दुल्हन बने इस जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Source: kaurdalljiet_fc/insta

दोनों की ये दूसरी शादी है और ये कपल एक-दूसरे के साथ काफी खुश और खूबसूरत नजर आ रहा है।

Source: kaurdalljiet_fc/insta

शादी के लिए कपल ने सफेद कॉम्बिनेशन में कपड़े पहने हैं।

Source: kaurdalljiet_fc/insta

दुल्हन दलजीत जहां व्हाइट कलर के लहंगे और लाल दुपट्टे में बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Source: kaurdalljiet_fc/insta

वहीं, दूल्हा निखिल भी मैचिंग व्हाइट शेरवानी में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं।

Source: kaurdalljiet_fc/insta