क्या देखा आपने उर्फी जावेद का गैलेक्सी लुक, खुद पर लपेट लिए चांद-सितारे

Source: urf7i/insta

Source: urf7i/insta

अतरंगी फैशन स्टाइल

उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी फैशन स्टाइल से सबको शॉक्ड कर देती हैं।

Source: urf7i/insta

अनूठी ड्रेस

कभी फूल पत्तियां, कभी शीशा तो कभी पत्थर से ड्रेस बनाने वाली उर्फी ने इस बार बनवा डाली है एक अनूठी ड्रेस।

Source: urf7i/insta

गैलेक्सी लुक

इस बार उर्फी ने गैलेक्सी से इंस्पायर्ड होकर खुद को गैलेक्सी लुक में ही ढाल लिया है।

Source: urf7i/insta

खुद पर लपेट लिए चांद-सितारे

यहां देखें कैसे उर्फी ने खुद में पूरी कायनात चांद-सितारे को समेट लिया है।

Source: urf7i/insta

इंटरनेट पर लगाई आग

हमेशा की तरह एक बार फिर उर्फी ने सारी हदें पार कर दी हैं और अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से इंटरनेट पर आग लगा दी हैं।

Source: urf7i/insta

फैंस के मिक्सड रिएक्शन

जिस किसी ने भी उर्फी का ये गैलेक्सी लुक देखा वो हैरान रह गया। अब कोई उनकी दाद देता दिख रहा है तो कोई उनके इस फैशन पर भी उन्हें लताड़ता नजर आ रहा है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

23 साल की उम्र में जब घर से भाग गई थीं शहनाज गिल