नहीं पकड़ी पिता की राह, इन 6 बॉलीवुड स्टार्स ने बनाया अपना अलग रास्ता
Feb 15, 2023Priya Sinha
Source: saifalikhan_online/insta
सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन रहे हैं। अपने पिता की तरह क्रिकेटर ना बनकर सैफ एक्टर बन गए।
Source: saifalikhan_online/insta
सैफ अली खान
बॉलीवुड ‘हंक’ रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह मशहूर बिजनेसमैन हैं। रणवीर चाहते तो अपने पिता के बिजनेस में जा सकते थे लेकिन वे एक्टर बन गए।
Source: ranveersingh/insta
रणवीर सिंह
आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना एक जाने-माने एस्ट्रोलॉजर हैं। आयुष्मान ने अपने पिता के काम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में एंट्री ले ली।
Source: ayushmannk/insta
आयुष्मान खुराना
रितेश देशमुख के पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं। रितेश ने अपने पिता की तरह राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और एक्टिंग में अपना करियर बना लिया।
Source: riteishd/insta
रितेश देशमुख
एक्ट्रेस नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा बिहार की राजनीति में चर्चित चेहरा हैं। नेहा ने भी अपने पिता की तरह राजनीति में कोई रुचि नहीं दिखाई और एक्टिंग में अपना करियर बनाया।
Source: nehasharmaofficial/insta
नेहा शर्मा
अंगद बेदी के पिता बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। अंगद बेदी ने अपने पिता की तरह क्रिकेट में करियर नहीं बनाया और फिल्मों में एंट्री ले ली।
Source: angadbedi/insta
अंगद बेदी
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें