Dec 08, 2022
Priya Sinha
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।
Source: ihansika/insta
4 दिसंबर, 2022 को हंसिका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सोहेल कथुरिया से शादी कर ली और करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया।
Source: ihansika/insta
एक्ट्रेस बनने से पहले साल 2003 तक हंसिका ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया था।
Source: cinemasignal/facebook
चार साल बाद, हंसिका को 2007 में हिमेश रेशमिया की पहली फिल्म 'आप का सुरूर' से फिल्म डेब्यू करने का मौका मिला था।
Source: ihansika/insta
फिल्म 'आप का सुरूर' में हंसिका को देखकर हर कोई शॉक्ड हो गया था कि प्यारी सी और छोटी सी लड़की के साथ ये क्या हुआ क्योंकि वे अचानक से बिल्कुल अलग और बड़ी दिखने लगी थीं।
Source: ihansika/insta
बता दें कि जब उन्हें फिल्म में लीड रोल निभाने को मिला था तब वे सिर्फ 16 साल की ही थीं।
Source: ihansika/insta
इसके बाद से मीडिया में कई अफवाहें फैलने लगीं और कुछ लोगों ने बताया कि हंसिका ने फिल्म में बड़ी दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लिया था। आज भी ये अफवाहें इंटरनेट पर चलती रहती हैं।
Source: ihansika/insta
इस अफवाह का कारण उनकी मां ही हैं क्योंकि लोगों का ऐसा मानना है कि हंसिका की मां एक ‘Dermatologist’ हैं और उन्होंने ही अपनी बेटी को फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन दिया था।
Source: ihansika/insta