दीया मिर्जा ने सौतेली बेटी समायरा और बेटे अव्यान की बॉन्डिंग पर की बात, यहां जानें

Source:@diamirzaofficial/Insta

Dec 24, 2022

rituraj

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी और सौतेली बेटी समायरा के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं। 

Source:@diamirzaofficial/Insta

उन्होंने हाल ही में अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी सौतेली बेटी समायरा और अपने बेटे अव्यान की बॉन्डिंग पर बात की है।

Source:@diamirzaofficial/Insta

'हिंदुस्तान टाइम्स' के साथ एक खास बातचीत में दीया मिर्जा ने बताया कि कैसे फिल्में उन्हें उनके जीवन के उद्देश्य को पूरा करने की अनुमति देती हैं और कैसे वह अपने बच्चों अव्यान और समायरा के साथ अपने पलों को खास बनाती हैं। 

Source:@diamirzaofficial/Insta

दीया मिर्जा ने अपने पति वैभव रेखी और अपने बच्चों के साथ घर पर अपने दिनों के बारे में बात करते हुए वैभव और मेरे पास घर पर पूरा स्पेक्ट्रम है। 

Source:@diamirzaofficial/Insta

उन्होंने कहा कि यह देखना काफी दिलचस्प होता है कि अव्यान और समायरा दोनों एक साथ कितने बंधे हुए हैं और एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। 

Source:@diamirzaofficial/Insta

 दीया ने उनके 1 साल के बेटे अव्यान और उनकी 13 साल की सौतेली बेटी समायरा के बीच की बॉन्डिंग पर बात करते हुए कहा कि दोनों के बीच बहुत प्यार है, लेकिन दोनों ने अभी से लड़ना शुरू कर दिया है।''

Source:@diamirzaofficial/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

फिल्म जगत की 7 खबरें