Feb 15, 2024

दीया मिर्जा ने एनिवर्सरी पर शेयर की शादी की अनदेखी तस्वीरें

Sneha Patsariya

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी, 2021 में वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की थी।

Source: @diamirzaofficial/instagram

आज एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं।

Source: @diamirzaofficial/instagram

एक्ट्रेस ने एनिवर्सरी के मौके पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।

Source: @diamirzaofficial/instagram

एक्ट्रेस ने अपनी शादी की 4 फोटोज साझा की हैं।

Source: @diamirzaofficial/instagram

पहली फोटो में दीया, वैभव के गले में माला डालती नजर आ रही हैं।

Source: @diamirzaofficial/instagram

एक फोटो में दोनों गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

Source: @diamirzaofficial/instagram

वहीं अगली फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं।

Source: @diamirzaofficial/instagram

इन फोटो को शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा, 'इस दिन हम खूब रोये।'

Source: @diamirzaofficial/instagram

फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय से भी अधिक फीस लेती है साउथ की ये एक्ट्रेस