Feb 15, 2024
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी, 2021 में वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की थी।
Source: @diamirzaofficial/instagram
आज एक्ट्रेस अपनी दूसरी शादी की तीसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं।
Source: @diamirzaofficial/instagram
एक्ट्रेस ने एनिवर्सरी के मौके पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं।
Source: @diamirzaofficial/instagram
एक्ट्रेस ने अपनी शादी की 4 फोटोज साझा की हैं।
Source: @diamirzaofficial/instagram
पहली फोटो में दीया, वैभव के गले में माला डालती नजर आ रही हैं।
Source: @diamirzaofficial/instagram
एक फोटो में दोनों गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
Source: @diamirzaofficial/instagram
वहीं अगली फोटो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दे रहे हैं।
Source: @diamirzaofficial/instagram
इन फोटो को शेयर करते हुए दीया ने कैप्शन में लिखा, 'इस दिन हम खूब रोये।'
Source: @diamirzaofficial/instagram
फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय से भी अधिक फीस लेती है साउथ की ये एक्ट्रेस