May 02, 2024
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में खूब शोहरत कमाई। बॉलीवुड के ये सितारे आज अपना 44वीं सालगिरह मना रहे हैं। इनके प्यार के किस्से लोग आज भी याद करते हैं।
Source: express-archives
एक किस्सा ये भी है कि जब हेमा मालिनी संग रोमांटिक सीन बार-बार सूट करने के लिए धर्मेंद्र ने कैमरामैन को ही सेट कर लिया था और उससे वो कोड वर्ड में बात किया करते थे।
धर्मेंद्र की शादी फिल्मों में आने से पहले ही हो गई थी लेकिन प्यार उन्हें हेमा मालिनी से हुआ। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया लेकिन असल में नजदीकियां 'शोले' फिल्म की शूटिंग के दौरान बढ़ी।
हीमैन पहले से शादीशुदा थे इसलिए हेमा मालिनी के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। ऐसे में हेमा मालिनी से धर्मेंद्र कई बार चुपके से मिलते थे।
यहां तक फिल्म की शूटिंग पर भी हेमा मालिनी के परिवार से कोई न कोई उन पर नजर रखने के लिए आ जाता था। ऐसे में अब धर्मेंद्र उनसे शूटिंग के बाद कहीं बाहर भी नहीं मिल पाते थे और शूटिंग के दौरान भी दोनों का मिलना-जुलना बंद हो गया।
लेकिन धर्मेंद्र ने इसका भी तोड़ निकाल लिया था। कहते हैं कि जिन-जिन फिल्म में दोनों होते उसके कैमरामैन को ही हीमैन सेट कर लेते थे।
जब हेमा मालिनी के साथ रोमांटिक सीन होता तो वो कैमरामैन से ऐसे सीन को कई बार शूट करने के लिए कहते। कैमरामैन और हीमैन के बीच कोड वर्ड में बातचीत होती थी।
ड्रीम गर्ल संग जिस रोमांटिक सीन को फिर से शूट करना होता था तो धर्मेंद्र अपना कान छू लेते और जब सीन को ओके करना होता तो वह अपनी नाक को सहलाते।
कितनी पढ़ी लिखी हैं बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित