Jun 24, 2023Priya Sinha

Source: Social Media

धर्मेंद्र हैं 10वीं पास तो सनी हैं ग्रेजुएट, यहां जानें कितना पढ़ा-लिखा है देओल परिवार

Source: Social Media

बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेंद्र ने पंजाब के फगवाड़ा शहर के आर्य हाई स्कूल से 10वीं तक की पढ़ाई की है।

धर्मेंद्र

Source: Social Media

‘गदर 2’ एक्टर सनी देओल नें अपनी स्कूलिंग सेकेंड्री हार्ट बॉयज हाई स्कूल महाराष्ट्र से पूरी की और फिर पोदार कॉलेज ऑफ कॉर्मस एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया।

सनी देओल

Source: iambobbydeol/insta

बॉबी देओल ने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल ऑफ मुंबई से की और मीठी बाई कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

बॉबी देओल

Source: Social Media

बॉबी देओल के बेटे आर्यमन न्यूयॉर्क में बिजनेसमैन मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं।

आर्यमन देओल

Source: imkarandeol/insta

करण देओल ने अपनी पढ़ाई मुंबई के जूहू स्थित इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की है।

करण देओल

Source: imkarandeol/insta

करण देओल की पत्नी द्रिशा आचार्य ने दुबई के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की है और फिर कनाडा के टोरोंटो में स्थित योर्क यूनिवरिसिटी से आगे की पढ़ाई की है।

द्रिशा आचार्य

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें