Apr 19, 2024
बॉबी देओल बॉलीवुड मेगास्टार धर्मेंद्र के दूसरे बेटे हैं। धर्मेंद्र अपनी फिल्मों के अलावा अपनी दोस्ती और दुश्मनी के लिए भी काफी फेमस हैं।
Source: iambobbydeol/instagram
बताया जाता है कि उन्होंने ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म के लिए अपने बेटे बॉबी देओल की शादी की तारीखों में बदलाव कर डाला था।
Source: iambobbydeol/instagram
धर्मेंद्र ने अपने बेटे की शादी की तारीख को 8 दिन आगे बढ़ा दिया था। बॉबी देओल की शादी तान्या देओल संग 30 मई 1996 में हुई थी।
Source: iambobbydeol/instagram
लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी की शादी 22 मई 1996 को होने वाली थी। इसी तारीख को ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'प्रेमग्रंथ' भी रिलीज होने वाली थी।
Source: still from film
बॉबी की शादी की तारीख फिल्म की रिलीज डेट से टकरा रही थी। ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर राजीव कपूर धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंच गए।
Source: iambobbydeol/instagram
बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वो रोजाना 7-8 गिलास दूध पीते थे और उनका पाचन बिगड़ा रहता था।
Source: iambobbydeol/instagram
राजीव कपूर की इस भावना को धर्मेंद्र ने समझा और इसके बाद उन्होंने बॉबी की शादी की तारीख आगे बढ़ा दी। कहा जाता है कि शादी की तारीख बदलने में धर्मेंद्र को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Source: iambobbydeol/instagram
हालांकि, अपने दोस्त राजीव की वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाकर एक मिसाल कायम किया। लेकिन दुर्भाग्य से धर्मेंद्र के इस फैसले के बाद भी 90 के दशक में रिलीज हुई ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
Source: iambobbydeol/instagram
सरोजिनी नगर से शुरू किया था व्लॉग, अब कोमल पांडे ने खरीदा करोड़ों का घर