Mar 04, 2024

डॉक्टर बनना चाहती थीं धनश्री, इस स्टार से मिलने के बाद बनीं डांसर

Vivek Yadav

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा की इस वक्त एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं।

Source: @dhanashree9/Insta

धनश्री का इस शख्स के साथ यूं फोटो क्लिक करवाना फैंस को रास नहीं आया। वैसे ये फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर हैं और दोनों कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं। दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

Source: @pratikutekar.official/Insta

धनश्री एक बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर हैं। उनकी खुद की एक डांस कंपनी भी है। डांसर बनने से पहले वो डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन एक स्टार के मिलने के बाद उनकी किस्मत बदल गई।

Source: @dhanashree9/Insta

धनश्री का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था। उन दिनों डांसिंग उनकी हॉबी हुआ करती थी और पढ़ाई से फ्री होने के बाद वो डांस की प्रैक्टिस किया करती।

Source: @dhanashree9/Insta

लेकिन बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन से मिलने के बाद उन्होंने अपना करियर ही बदल लिया।

Source: @dhanashree9/Insta

ऋतिक रोशन फिल्म 'कोई मिल गया' की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान धनश्री की उनसे मुलाकात हुई। इस मीटिंग के बाद धनश्री ने डॉक्टर के बजाय डांस को अपना करियर चुन लिया।

Source: @dhanashree9/Insta

इसके बाद उन्होंने फेमस कोरियोग्राफर शिआमक डावर से डांस सीखना शुरू कर दिया और आज वो इंडस्ट्री की मशहूर डांसर्स में से एक हैं।

Source: @dhanashree9/Insta

बता दे कि, धनश्री वर्मा के पास डीवी पाटिल यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंस में डिग्री है। उन्होंने यहां से डेंटिस्ट का कोर्स किया है।

Source: @dhanashree9/Insta

वैभव गुप्ता ने जीती ‘इंडियन आइडल 14’ की ट्रॉफी, कार के साथ मिली इतनी रकम