Jan 04, 2025

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सच? जानें क्या कहती है रिपोर्ट्स

Gunjan Sharma

सूत्र ने बताया सच

कुछ समय से खबर आ रही है कि दोनों की शादी में दिक्कतें आ रही हैं। TOI में छपी खबर के मुताबिक कपल के करीबी सूत्र ने कहा है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री के अलग होने की अफवाहें वास्तव में सच हैं। (Dhanshree/Insta)

धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की खबर सच?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने साल 2020 में शादी की थी और दोनों सोशल मीडिया के फेवरेट कपल रहे हैं। (फोटो-Dhanashree/Insta)

Source: instagram

धनश्री और युजवेंद्र के रास्ते अलग?

साथ ही ये भी कहा है कि तलाक की कार्यवाही अब तक फाइनल नहीं हुई है। (Dhanshree/Insta)

क्या है अलग होने का कारण?

सूत्र ने ये भी कहा कि दोनों के अलग होने का कारण अब तक नहीं पता चल पाया है।(Dhanshree/Insta)

Source: instagram

साथ नहीं हैं दोनों

मगर ये सच है कि दोनों ने अलग होकर अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया है।(Dhanshree/Insta)

चहल भी आजकल कर रहे अकेले एन्जॉय

युजवेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने लंबे समय से धनश्री के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की है। (फोटो-yuzi_chahal23)

Source: instagram

धनश्री पोस्ट कर रही सोलो पिक्चर्स

धनश्री भी पिछले कई दिनों से अपने सोलो फोटोज शेयर कर रही हैं, जिससे फैंस का शक यकीन में बदलता जा रहा है। (Dhanshree/Insta)

‘भेड़िया 2’ की रिलीज डेट के साथ मैडॉक फिल्म्स ने 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का भी किया ऐलान, देखें लिस्ट