Source:@madhuridixitnene/Insta
Oct 12, 2022
rituraj
Source:@madhuridixitnene/Insta
माधुरी दीक्षित अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस के होश उड़ाती रहती हैं।
Source:@madhuridixitnene/Insta
उन्होंने झलक दिखला जा के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उनका एथनिक लुक देखते ही बन रहा है।
Source:@madhuridixitnene/Insta
हालिया पोस्ट में एक्ट्रेस माधुरी जैकेट स्टाइल वाइब्रेंट कलर कुर्ती और शरारा पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Source:@madhuridixitnene/Insta
कानों में बड़े बड़े झुमके, रिंग्स और नेकलेस के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@madhuridixitnene/Insta
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आंखों की गुस्ताखियां माफ हों।
Source:@madhuridixitnene/Insta
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी हाल ही में फिल्म मजा मा में नज़र आई थीं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें