Feb 20, 2024

जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं टीवी की 'पार्वती'?

Archana Keshri

'देवों के देव महादेव' शो में 'पार्वती' का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने शादी रचा ली है। एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Source: bsonarika/instagram

9 साल की डेटिंग के बाद सोनारिका ने 19 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन विकास पाराशर संग साथ फेरे लिए है।

Source: bsonarika/instagram

बता दें, सोनारिका ने एक्टिंग की दुनिया में काफी नाम कमाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कभी एक्टिंग की दुनिया में आने का कोई प्लान नहीं किया था।

Source: bsonarika/instagram

मुंबई में जन्मी सोनारिका चंबल नदी क्षेत्र के राजपूत वंश से हैं। वह काफी पढ़ी-लिखी हैं। उन्होंने मुंबई के यशोधाम हाई स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है।

Source: bsonarika/instagram

इसके बाद उन्होंने साइकोलॉजी में बी.ए से ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कभी एक्टिंग की दुनिया में आने का प्लान नहीं बनाया था।

Source: bsonarika/instagram

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी कैसे हुई।

Source: bsonarika/instagram

उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्हें 'देवों के देव...महादेव' में 'पार्वती' का रोल जब ऑफर किया गया तो उनका इसे एक्सेप्ट करने का कोई प्लान नहीं था।

Source: bsonarika/instagram

एक्ट्रेस ने बताया कि उनका परिवार भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त है। जब उन्हें यह रोल ऑफर किया गया तो उनकी दादी और मां ने उन्हें इसे एक्सेप्ट करने की सलाह दी। तब जाकर उन्होंने पार्वती बनने का फैसला किया था।

Source: bsonarika/instagram

शाहरुख खान के सीनियर थे ऋतुराज सिंह, मगर पर्दे पर बाद में की एंट्री