शादी के बाद अकेले वाराणसी पहुंची Devoleena Bhattacharjee, पति शहनवाज नहीं आए नजर
Feb 23, 2023Priya Sinha
Source: devoleena/insta
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अक्सर चर्चाओं में छाई रहती हैं।
Source: devoleena/insta
अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख के साथ शादी करने पर देवोलीना को जमकर ट्रोल भी किया गया था।
Source: devoleena/insta
हालांकि, देवोलीना को इन सब बातों से फर्क नहीं पड़ता है औऱ वे अपने पति संग एक हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रही हैं।
Source: devoleena/insta
इन दिनों देवोलीना अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। दरअसल, देवोलीना वाराणसी जा पहुंची हैं और शिव भक्ति में लीन दिख रही हैं।
Source: devoleena/insta
माथे पर चंदन लगाए भगवान शिव की नगरी में कुछ यूं नजर आईं देवोलीना को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
Source: devoleena/insta
बता दें देवोलीना अपने पति शहनवाज के साथ नहीं बल्कि दोस्त के साथ वाराणसी के दौरे पर निकली हैं।
Source: devoleena/insta
वाराणसी जाकर देवोलीना ने लस्सी का स्वाद भी खूब मजे से चखा।
Source: devoleena/insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें