May 11, 2024
सुरैया बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध एक्ट्रेस और गायिका थीं। उनका पूरा नाम सुरैया जमाल शेख था। सुरैया का जन्म 15 जून 1929 को लाहौर, ब्रिटिश भारत (वर्तमान में पाकिस्तान) में हुआ था।
Source: express-archives
जब एक्ट्रेस एक साल की थी तब उनका परिवार मरीन ड्राइव पर कृष्णा महल में रहने के लिए मुंबई चले आए। सुरैया ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो (AIR) में बतौर सिंगर की थी।
Source: express-archives
उन्होंने बच्चों के एक प्रोग्राम में गाना गाया था। उस वक्त वह सिर्फ 6 साल की थीं। वहीं सुरैया ने एक्टिंग की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी। उन्हें पहली बार पर्दे पर 1936 में जद्दन बाई द्वारा निर्देशित फिल्म 'मैडम फैशन' में देखा गया था।
Source: express-archives
वहीं लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1941 में आई फिल्म 'ताज महल' से की। इस फिल्म में उन्होंने मुमताज महल का किरदार निभाया था।
Source: express-archives
सुरैया सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार रहीं। उनका चार्म किसी को भी दीवाना बना देता। लोग एक्ट्रेस की अदाकारी से ज्यादा उनकी खूबसूरती के कायल थे। फैंस ही नहीं, बड़े-बड़े एक्टर भी सुरैया को पाने के लिए बेताब रहते थे।
Source: express-archives
एक्ट्रेस को सिनेमा की 'मल्लिका-ए-हुस्न' और 'मल्लिका-ए-अदाकारी' जैसे नामों से बुलाया जाता था। वहीं, सुरैया अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सुर्खियों में बनी रहती थीं।
Source: express-archives
सुरैया अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं। उनकी लव स्टोरी फिल्म 'विद्या' के सेट पर शुरू हुई थी। इस फिल्म में देव आनंद हीरो के रोल में नजर आए थे।
Source: express-archives
इस फिल्म के सेट पर ही देव आनंद और सुरैया की दोस्ती हुई और बाद में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। देव आनंद उन्हें प्यार से नोजी बुलाते थे और सुरैया उनको स्टीव। उनके प्यार के चर्चे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में होने लगे थे। लेकिन उनकी लव स्टोरी का अंत काफी दुःखद हुआ था।
Source: express-archives
दरअसल, सुरैया की नानी को देव आनंद बिलकुल भी नहीं पसंद थे। सुरैया की नानी जात-पात को काफी ज्यादा मानती थी वहीं देव आनंद अलग धर्म के थे। ऐसे में वह नहीं चाहती थीं कि उनकी सुरैया देव आनंद संग शादी करें।
Source: express-archives
यही वजह थी कि सुरैया देव आनंद से शादी की हिम्मत नहीं कर सकीं। हालांकि, ताउम्र वो देव आनंद से प्यार करती रहीं, किसी और से उन्होंने शादी नहीं की। जबकि देवानंद ने बाद में कल्पना कार्तिक से शादी कर ली।
Source: express-archives
चावल के डिब्बे पर फोन रख ऑडिशन किया था रिकॉर्ड, आज हैं आमिर खान के फेवरेट