Apr 20, 2023Vivek Yadav

Source:@iamsrk

बोरिंग स्क्रिप्ट के बावजूद इन फिल्मों को फैंस ने सिर्फ शाहरुख खान के कारण किया बर्दाश्त

Source:@RedChilliesEnt

शहारुख खान अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। उनकी कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी स्क्रिप्ट काफी बोरिंग थी। लेकिन, उनकी जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को सिनेमाहालों में बांधे रखा।

Source:@iamsrk

रईस: शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' की स्क्रिप्ट उतनी दमदार नहीं थी जितनी होनी चाहिए थी। फिल्म अगर हिट हुई तो उसकी वजह सिर्फ शाहरुख खान की दमदार एक्टिंग थी।

Source:@RedChilliesEnt

दिलवाले: काफी लंबे समय के बाद शाहरुख और काजोल की जोड़ी फिल्म दिलवाले में नजर आई। फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत ज्यादे खास नहीं थी। ये सिर्फ शाहरुख खान और काजोल के चलते हिट हुई।

Source:@RedChilliesEnt

अशोका: फिल्म की स्क्रिप्ट काफी कमजोर थी। लेकिन, सम्राट अशोका बने शाहरुख खान के किरदार की खूब सराहना हुई।

Source:@iamsrk

जीरो: फिल्म की कहानी कुछ खास नहीं थी। लेकिन, शाहरुख खान का बौना का किरदार लोगों को खूब पसंद आया। बउआ सिंह बने किंग खान ने लोगों को खूब हंसाया।

Source:@FanTheFilm

फैन: फिल्म की स्क्रिप्ट बोरिंग होने के बाद भी शाहरुख खान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया।

Source:@RedChilliesEnt

स्वदेस: स्वदेस भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन आज इसे शाहरुख खान की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है। शाहरुख खान की वजह से ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई है।

Source:@RedChilliesEnt

पहेली: ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। लेकिन, शाहरुख खान के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। यहां तक कि 2005 में ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड्स की भी रेस में शामिल हुई थी।

अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सोशल मीडिया क्वीन हैं Rashmika Madanna, इन साउथ एक्ट्रेसेस के भी हैं 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स