Source: imouniroy/insta
Sep 14, 2022
Priya Sinha
Source: imouniroy/insta
मौनी रॉय को पतले होने पर लोगों ने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सलाह दी थी। एक्ट्रेस को लेकर ट्रोल्स ने लिखा था, "जल्दी ठीक हो जाओ, उम्मीद करती हूं कि आप अपने पुराने आकार में वापस आ जाओ।"
Source: iam_ejf/insta
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस 18 साल की उम्र से ही बहुत पतली हैं। पतले होने के कारण उन्हें कई बार प्रोजेक्ट्स से भी बाहर कर दिया गया था।
Source: palaktiwarii/insta
पतली होने की वजह से लोगों के ताने झेलने वालों की लिस्ट में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का भी नाम शामिल है। यूजर्स ने तो पलक को 'कंकाल' तक कह दिया था।
Source: niasharma90/insta
पतली होने की वजह से बेबाक और बोल्ड निया शर्मा भी लोगों के ताने सुन चुकी हैं। कई बार लोग उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी कई सवाल उठाते हैं जिसका एक्ट्रेस करारा जवाब भी देती हैं।
Source: tejasswiprakash/insta
तेजस्वी प्रकाश ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि पतला होने पर लोगों ने उनका खूब मजाक बनाया था। एक्ट्रेस ने कहा था कि, "मुझ पर कमेंट पास होते थे कि अपनी पॉकेट में पांच रुपये डाल, वरना उड़ जाएगी।"
Source: vajanianeri/insta
'अनुपमा' की मुक्कू यानी अनेरी वजानी भी पतले होने पर बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी हैं। एक बार एक्ट्रेस ने अपनी एक बिकिनी वाली फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसको देखकर लोगों ने ताने मारे थे कि कितनी गंदी बॉडी है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें