May 01, 2023Priya Sinha
Source: priyankachopra/insta
Source: priyankachopra/insta
प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा रिश्ते में कजिन सिस्टर लगती हैं। दोनों की बॉन्डिंग मजबूत होने के साथ-साथ एक ही इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद भी प्रियंका और परिणीति ने अब तक किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया है।
प्रियंका-परिणीति
Source: kareenakapoorkhan/insta
कपूर खानदान की दो बेटियां 'बेबो' और 'लोलो' यानी कि करीना कपूर और करिश्मा कपूर सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बावजूद भी एक साथ किसी मूवी में नजर नहीं आई हैं।
करिश्मा-करीना
Source: malaikaaroraofficial/insta
मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा सगी बहनें हैं। इंडस्ट्री में खुद की अलग-अलग पहचान बनाने और बतौर सिस्टर लाइमलाइट में रहने के बावजूद भी दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम नहीं किया है।
मलाइका-अमृता
Source: sonamkapoor/insta
कपूर खानदान के ही दो कजिन भाई-बहन अर्जुन कपूर और सोनम कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टिव हैं पर अब तक किसी फिल्म मेकर ने इन्हें किसी मूवी में साथ कास्ट नहीं किया है।
सोनम-अर्जुन
Source: ranbir_fan_club/insta
करीना कपूर और रणबीर कपूर भी कजिन भाई-बहन हैं। ये दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के चहेते स्टार हैं पर कभी भी साथ में स्क्रीन साझा नहीं किया है।
करीना-रणबीर
Source: kajol/insta
काजोल और उनकी सिस्टर तनीषा मुखर्जी ने भी साथ में किसी फिल्म में काम नहीं किया है।
काजोल-तनीषा
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें