इस वक्त दीप्ति साधवानी का नाम काफी चर्चा में है। दरअसल, फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में दुनिया के प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जब दीप्ति ऑरेंज गाउन में नजर आईं तो हर किसी की नजरें उन पर टिक गई।
दीप्ति साधवानी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। उनके लुक और खूबसूरती को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। ऐसे में आईए जानते हैं कौन हैं दीप्ति साधवानी?
दीप्ति साधवानी टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा वो मराठी कॉमेडी रियलिटी शो 'होस्ट सम्राट' की भी होस्ट रह चुकी हैं।
दीप्ति साधवानी मिस नॉर्थ इंडिया का खिताब जीत चुकी हैं और साथ ही फेमिना मिस इंडिया की भी हिस्सा रह चुकी हैं।
दीप्ति 'नजर हटी दुर्घटना घटी' और 'रॉक बैंड पार्टी' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई म्यूजिक एल्बम में भी काम किया है।
दीप्ति उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली हैं और उन्होंने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से फाइनेंस में MBA किया है।
इसके अलावा दीप्ति साधवानी ने CA और ICWA भी किया है। बाद में एक्ट्रेस मुंबई आ गईं जहां उन्होंने एक निवेश बैंकर के रूप में अपना करियर शुरू किया था।