Apr 19, 2023Priya Sinha

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका से आलिया तक: एक्टर्स से भी ज्यादा कमाती हैं ये टॉप 7 एक्ट्रेसेस, यहां जानें नेटवर्थ

Source: deepikapadukone/insta

बॉलीवुड की ‘पठान गर्ल’ दीपिका पादुकोण अपनी एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।

दीपिका पादुकोण

Source: aliaabhatt/insta

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं और साथ ही वे ऐड से खूब कमाई कर लेती हैं।

आलिया भट्ट

Source: katrinakaif/insta

एक्ट्रेस कटरीना कैफ की नेटवर्थ करीब 217 करोड़ रुपये है। बात अगर सालाना की करें तो वे 30 से 40 करोड़ रुपये आराम से कमा लेती हैं।

कटरीना कैफ

Source: anushkasharma/insta

अनुष्का फिल्मों के साथ-साथ ऐड से भी जमकर पैसे छाप रही हैं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 255 करोड़ रुपये है।

अनुष्का शर्मा

Source: kareenakapoorkha

एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी एक फिल्म के लिए 10 से 15 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं।

करीना कपूर

Source: priyankachopra/insta

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा अब रुपये के साथ-साथ डॉलर में भी कमाई कर रही हैं। एक्ट्रेस की नेटवर्थ करीब 82 करोड़ रुपये है।

प्रियंका चोपड़ा

Source: aishwaryaraibachchan_arb/insta

अमिताभ बच्चन की बहू और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय अपनी एक फिल्म के लिए करीब 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं। एक्ट्रेस की एक साल की नेटवर्थ 80 से 90 करोड़ रुपये है।

ऐश्वर्या राय