Apr 19, 2024

जल्द ही इन 7 सेलिब्रिटी कपल्स के घर गूंजेगी किलकारियां

Archana Keshri

साल 2024 कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के लिए बेहद खास रहा है और कुछ के लिए जल्द ही खास होने वाला है। इस साल कई सेलेब्स पेरेंट्स बने हैं। वहीं जल्द ही कई सेलेब्स के यहां इस साल किलकारियां गूंजने वाली हैं। चलिए देखते हैं जल्द ही माता-पिता बनने वाले इन स्टार्स की लिस्ट।

Source: yamigautam/instagram

यामी गौतम-आदित्य धर

यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर शादी के तीन साल बाद माता-पिता बनने वाले हैं।

Source: yamigautam/instagram

ऋचा चड्ढा-अली फजल

बॉलीवुड एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। ये कपल का पहला बच्चा है जिसे लेकर दोनों बेहद एक्साइटेड हैं।

Source: therichachadha/instagram

वरुण धवन-नताशा दलाल

वरुण धवन और नताशा दलाल ने साल 2021 में शादी की थी। अब आखिरकार दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें वह नताशा दलाल के बेबी बंप को किस करते नजर आ रहे हैं।

Source: varundvn/instagram

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की डिलीवरी सितंबर 2024 में होगी।

Source: deepikapadukone/instagram

मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा

नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और एक्टर सत्यदीप भी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी हाल ही में मसाबा ने सोशल मीडिया पर दी है।

Source: masabagupta/instagram

स्मृति खन्ना-गौतम गुप्ता

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना 33 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने पहली बार अपने पति गौतम गुप्ता के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थी।

Source: smriti_khanna/instagram

सना सैय्यद-इबाद शम्सी

'कुंडली भाग्य' में पालकी का किरदार निभाने वाली सना सैयद शादी के तीन साल बाद मां बनने वाली हैं। वह और उनके पति इमाद शम्सी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं।

Source: sana_sayyad29/instagram

जीनत अमान की कुल संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान