Feb 20, 2024

क्या इन तस्वीरों में दिख रहा दीपिका का बेबी बंप?

Gunjan Sharma

दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही हैं।

Source: ट्विटर-Bafta 2024

दीपिका ने अपना लुक शेयर किया है, जिसमें उनका टमी दिखाई दे रहा है।

Source: Deepika Padukone/Insta

कुछ दिन पहले 'फाइटर' की स्क्रीनिंग पर दीपिका ने व्हाइट शर्ट के साथ बेज कलर का हाफ स्वेटर और पैंट पहनी थी।

Source: Deepika Padukone/Insta

इस आउटफिट की फिटिंग काफी लूज थी, जिससे माना जा रहा है कि वह अपना बेबी बंप छिपा रही थीं।

Source: Deepika Padukone/Insta

दीपिका फिट एक्ट्रेस हैं और छिपाने के बाद भी उनका बेबी बंप दिखाई दे रहा है।

Source: Deepika/Insta

दीपिका ने अपने फ्रंट लुक की फोटो कम शेयर की है, जिससे उनका पेट नही दिखाई दे।

Source: Deepika/insta

कुछ दिन पहले दीपिका ने ब्लैक आउटफिट में फोटो शेयर की थी, लेकिन उनका ये आउटफिट भी काफी ढीला था।

Source: Deepika/insta

दीपिका को हाल ही में एयरपोर्ट पर देखा गया, उन्होंने जो कपड़े पहने थे, उसमें भी बेबी बंप देखा जा सकता था।

Source: Deepika Padukone/insta

कई भाषाओं में डब हो चुके हैं ये हिंदी टीवी सीरियल