इन फिल्मों को रिजेक्ट कर चुकी हैं दीपिका पादुकोण

Image: Instagram

दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों को ठुकराया है।

Image: Instagram

सुल्तानदीपिका पादुकोण ने सुपरहिट फिल्म सुल्तान को रिजेक्ट किया था। इसके बाद ही ये रोल अनुष्का को दिया गया था।

Image: Instagram

शुद्धिदीपिका ने करण जौहर की फिल्म शुद्धि को भी ठुकरा दिया था।

Image: Instagram

रॉक स्टारफिल्म रॉक स्टार के लिए दीपिका को ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।

Image: Instagram

Fast & Furious 7हॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक Fast & Furious 7 को भी दीपिका ने रिजेक्ट कर दिया था।

Image: Instagram

किक सलमान खान की फिल्म किक के लिए दीपिका को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।

Image: Instagram

धूम 3फिल्म धूम 3 के लिए मेकर्स दीपिका को कास्ट करना चाहते थे लेकिन उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया।

Image: Instagram

प्रेम रतन धन पायो दीपिका को सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो के लिए ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को नो कहा।

Image: Instagram

पढ़ते रहिए Jansatta.com

Image: Instagram