Apr 26, 2023Priya Sinha

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका का अर्थ है ‘रोशनी’ तो कटरीना का ‘कीमती’, यहां जानें टॉप 7 एक्ट्रेसेस के नाम का असली मतलब

Source: deepikapadukone/insta

बॉलीवुड की ‘पठान गर्ल’ कहलाती हैं दीपिका पादुकोण। दीपिका एक संस्कृत वर्ड है जिसका मतलब होता है ‘रोशनी’

दीपिका पादुकोण

Source: katrinakaif/insta

एक्ट्रेस कटरीना के नाम का मतलब है बहुत प्यारी और कीमती’

कटरीना कैफ

Source: aliaabhatt/insta

एक्ट्रेस आलिया के नाम का मतलब होता है ‘बहुत अच्छा’

आलिया भट्ट

Source: kiaraaliaadvani/insta

एक्ट्रेस कियारा के नाम का अर्थ है ‘भगवान का तोहफा’, वहीं इटालियन में इसका मतलब होता है ‘लाइट’

कियारा आडवाणी

Source: kanganaranaut/insta

कंगना एक हिंदी शब्द है जिसका अर्थ होता है ‘कंगन या चूड़ी’

कंगना रनौत

Source: kareenakapoorkhan/insta

करीना कपूर का नाम भी बहुत खास है। करीना का अर्थ है ‘शुद्ध और मासूम’

करीना कपूर

Source: aslisona/insta

बॉलीवुड की ‘दबंग गर्ल’ सोनाक्षी सिन्हा के नाम का मतलब भी बहुत प्यारा है। बता दें सोनाक्षी का अर्थ है ‘सोने जैसी आंखों वाली’

सोनाक्षी सिन्हा