शादी के 4 साल बाद मां बनने वाली हैं दीपिका कक्कड़, झेल चुकी हैं मिसकैरेज का दर्द 

Jan 22, 2023

Priya Sinha

'ससुराल सिमर का' फेम कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंट्स बनने जा रहे है।

Source: ms.dipika/insta

इस गुड न्यूज की जानकारी दोनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर की है।

Source: ms.dipika/insta

इस तस्वीर में उन्होंने कैप लगाई हुई है जिसमें 'मॉम टू बी' और 'डैड टू बी' लिखा हुआ है।

Source: ms.dipika/insta

साथ ही दीपिका-शोएब ने यूट्यूब ब्लॉग में भी अपनी खुशखबरी को साझा की है।

Source: ms.dipika/insta

दीपिका और शोएब की शादी को 4 साल हो चुके हैं और अब वे जल्द अपने पहले बच्चे के प्राउड पेरेंट्स बन जाएंगे।

Source: ms.dipika/insta

बता दें साल 2022 फरवरी में दीपिका का मिसकैरेज हुआ था और तब एक्ट्रेस 6 हफ्तों की प्रेग्नेंट थीं। इसके बाद दीपिका बुरी तरह टूट गई थीं।

Source: ms.dipika/insta

यही कारण है कि दीपिका और शोएब ने इस खबर को फैंस के साथ पहले शेयर नहीं की थी क्योंकि घर के बड़े बुजुर्गों और डॉक्टर्स ने भी बताने के लिए मना किया था।

Source: ms.dipika/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Sushant Singh Rajput Birthday: सारा अली खान ने बेहद खास अंदाज में मनाया सुशांत का जन्मदिन, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम