Apr 29, 2024

'रामायण' की सीता ही नहीं, इन बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं दीपिका चिखलिया

Archana Keshri

रामानंद सागर की 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आज अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका ने 'रामायण' और 'लव कुश' जैसे टीवी शो के अलावा हिंदी, मलयालम, भोजपुरी, कन्नड़, बंगाली, तेलुगु, तमिल और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है। चलिए आपको बताते हैं उनकी हिंदी फिल्मों के बारे में।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Sun Meri Laila

दीपिका चिखलिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'सुन मेरी लैला' से की थी।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Paththar

दीपिका चिखलिया 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'पत्थर' में भी नजर आईं।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Cheekh

साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'चीख' एक हॉरर फिल्म है, जिसमें दीपिका दीपा नाम के किरदार में नजर आई हैं।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Vikram Betal

1985 में रिलीज हुई फिल्म 'विक्रम बेताल' में दीपिका एक राजकुमारी की भूमिका में नजर आई थीं।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Bhagwaan Dada

1986 में रिलीज हुई फिल्म 'भगवान दादा' में दीपिका ने शांति नाम का किरदार निभाया था।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Ghar Sansar

दीपिका ने 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'घर संसार' में भी एक छोटा सा किरदार निभाया था।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Raat Ke Andhere Mein

दीपिका चिखलिया 1987 में रिलीज हुई हॉरर मिस्ट्री मोशन फिल्म 'रात के अंधेरे में' में भी नजर आ चुकी हैं।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Ghar Ka Chiraag

1989 में रिलीज हुई फिल्म 'घर का चिराग' में दीपिका आशा नाम के किरदार में नजर आई थीं।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Rupaye Dus Karod

दीपिका 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'रुपये दस करोड़' में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने रश्मी नाम का किरदार निभाया है।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Khudai

दीपिका 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'खुदाई' में राजेश खन्ना के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम 'पद्मिनी आनंद' है।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Gaalib

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'गालिब' में दीपिका को शबाना अहमद नाम के किरदार में दिखाया गया है।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Bala

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'बाला' में दीपिका आयुष्मान खुराना की सास और यामी गौतम के किरदार की मां के रोल में नजर आई हैं।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

Hindutva Chapter One - Main Hindu Hoon

साल 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म 'हिंदुत्व चैप्टर वन- आई एम ए हिंदू' में दीपिका गुरु मां के किरदार में नजर आई हैं।

Source: Dipika Chikhlia Topiwala/Facebook

अनारकली सूट में छा गई अदिति राव हैदरी, लुक ने जीता फैंस का दिल