39 की उम्र में देबीना हुईं पति गुरमित संग रोमांटिक, फैंस बोले – ‘जोड़ी सलामत रहे’

Feb 23, 2023Priya Sinha

Source: debinabon/insta

टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Source: debinabon/insta

देबीना आए दिन अपनी तस्वीरें पोस्ट कर लोगों से कनेक्टेड रहती हैं।

Source: debinabon/insta

एक बार फिर देबीना अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छा गई हैं।

Source: debinabon/insta

दरअसल, इन तस्वीरों में पति गुरमीत संग देबीना काफी रोमांटिक होती नजर आ रही हैं।

Source: debinabon/insta

कपल का ये लिपलॉक फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Source: debinabon/insta

हमेशा की तरह इस बार भी देबीना और गुरमीत ने अपने रोमांटिक अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है।

Source: debinabon/insta