Source: debinabon/insta
Source: debinabon/insta
देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी एक बार फिर से माता-पिता बनने वाले हैं और ये बात फैंस के लिए थोड़ी आश्चर्यजनक भी थी।
Source: debinabon/insta
दरअसल, पहले बच्चे की डिलीवरी के चार महीने बाद ही कपल ने अपने फैंस के साथ दूसरे बच्चे की खुशखबरी शेयर कर दी है, जिसके बाद से ही दोनों को काफी ट्रोल किया जा रहा है।
Source: debinabon/insta
एक तरफ जहां कुछ लोग देबीना की खुशी में खुश हैं तो वहीं, कुछ लोग बहुत जल्दी दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर सवाल खड़े कर रहे हैं और एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं।
Source: debinabon/insta
इस बीच अब देबीना ने Ask Me Anything सेशन रख उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे दिया है।
Source: debinabon/insta
एक यूजर ने देबीना से पूछा कि आपको नहीं लगता कि लियाना को थोड़ा टाइम देना चाहिए था, दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने से पहले, इस पर देबीना कहती हैं- मैं भी आपसे पूछती हूं... तब लोग क्या करते हैं जब उन्हें ट्विन्स होते हैं।
Source: debinabon/insta
वहीं, दूसरा यूजर कहता है कि मैम आपको पहली प्रेग्नेंसी में काफी तकलीफ हुई थी, आपको नहीं लगता कि दूसरी प्रेग्नेंसी के लिए आपको एक साल का इंतजार करना चाहिए थे... इस बात का जवाब देते हुए देबीना ने कहा- ऐसी स्थिति को मैं चमत्कार कहती हूं, आपका क्या सुझाव है? गर्भपात?
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें