Source: debinabon/insta
Nov 11, 2022
Priya Sinha
Source: debinabon/insta
टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी 7 महीने बाद ही दूसरी बार मां बन गई हैं।
Source: debinabon/insta
देबीना ने दूसरी बार भी बेबी गर्ल को जन्म दिया है।
Source: debinabon/insta
बता दें देबीना ने अपनी पहली बेटी लिएना को 3 अप्रैल, 2022 में जन्म दिया था और इसके एक महीने बाद ही उन्होंने दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर दी थी जिसको लेकर लोगों ने खूब बवाल किया था।
Source: debinabon/insta
गुरमीत ने फैंस को खुशखबरी देते हुए एक बहुत ही खूबसूरत सी तस्वीर को शेयर किया है जिसमें वे देबीना के माथे को चूमते हुए नजर आ रहे हैं।
Source: debinabon/insta
पापा बनने की खुशी में गुरमीत ने एक बहुत ही इमोश्नल पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है – ‘बेबी गर्ल तुम्हारा इस दुनिया में स्वागत है, हम दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं... आप सभी अपना प्यार और ब्लेसिंग्स बरसाते रहें।
Source: debinabon/insta
एक्टर गुरमीत के पोस्ट से ये साफ हो गया है कि उनकी नन्ही परी प्रिमैच्योर हुई है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें